एनएसएस का मूल उद्देश्य लोगों को जागरूक कर उनमें सेवा भाव पैदा करना है ताकि समाज के लोग स्वयंसेवकों के सेवा भाव से प्रभावित होकर अपने आप को समाज के हित में बेहतर बना सकें। उक्त बातें शुक्रवार को साहेबगंज के प्रा.वि. रामतोलापुर में टीएनबी कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा लगाए गए सात दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ करते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र साह ने कही।
उन्होंने शिविर में शिरकत करने आए एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि लोगों में ऐसा सेवा भाव पैदा करें ताकि लोग उसे भुल न पाएं।
टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपीसी वर्मा स्वयंसेवकों से कहा कि सात दिनों में अपनी सेवा भाव इस काम में छाप छोड़े, लोगों में जागरूकता अवश्य आएगी।
मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस समन्वयक प्रो. दीपो महतो, टीएनबी लॉ कॉलेज के संजीव कुमार सिन्हा, महादेव सिंह कॉलेज के प्रो.बलवीर कुमार सिंह एवं प्रो. यूएस दास ने भी अपने विचारों से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत की औपचारिकता टीएनबी के समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने पूरी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार झा, सुमित, मनीष, खुशबू, पंकज, कृष्णा, मिथुन, कृष्णनंदन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।