प्राणपुर के काठघर पैक्स अध्यक्ष के बेटे 24 वर्षीय चितरंजन प्रसाद यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव हसनगंज थाना क्षेत्र के रटनी के बहियार में मिला। युवक रविवार को डे नाइट टूर्नामेंट देखने की बात कहकर घर से निकला था। देररात तक घर वापस नहीं आने पर परिजन युवक की खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान सोमवार की शाम मिली लाश।
परिजनों के मुताबिक पेशे से डीलर रमेश पासवान ने युवक को किसी लड़की की वजह से जान मारने की धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार हत्या के बाद हत्यारे युवक के पास मौजूद बाइक और 32 हजार रुपये, एटीएम और पैक्स से संबंधित जरूरी कागजात भी ले गए। वहीं घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि चितरंजन पटना में पढ़ाई के क्रम में रटनी के एक लड़की से प्यार करता था। छठ के बाद लड़की के रिश्तेदार आरोपी रमेश कुमार और उसके साले सोनू ने चितरंजन को जान मारने की धमकी दी थी।हसनगंज थानाध्यक्ष केके सिंह और प्राणपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के भाई दीपक यादव से लिखित बयान लेकर कार्रवाई करने में जुट गये हैं। एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा हत्यारोपियों को पुलिस खोज रही है।
कटिहार:डे-नाइट मैच देखने घर से निकले पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गला रेतकर हत्या।
Advertisements