जीएसटी लागू होने से व्यापारियों को लाभ होगा। वे कई परेशानियों से भी बचेंगे। व्यापारी को अगर जीएसटी के बारे में कुछ भी जानकारी लेनी हो तो कभी भी मिल सकते हैं। उनकी शंका का समाधान किया जाएगा। बुधवार को ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं टेक्सटाइल चेंबर द्वारा आयोजित कार्यशाला में वाणिज्यकर संयुक्त आयुक्त रामाधार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले पर वे आने वाले दिनों में कार्यशाला आयोजित करेंगे।
चेंबर के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि जीएसटी लगाने से देश में बेरोक-टोक व्यापार किया जा सकता है। लोगों के उपयोगी वस्तुओं के मूल्य में कमी आएगी, जबकि विलासिता की वस्तुएं मंहगी हो जाएंगी। आने वाले समय में देश में कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी भी साफ-सुथरे व्यापार करने की आदत डाल लें।
वहीं टैली के अधिकारी सुमन दत्ता ने कहा कि व्यापारी अगर खुद से एकाउंट डील करेंगे तो परेशानियों से बचेंगे। उन्होंने गुड्स और सर्विसेज टैक्स के बारे में जानकारी दी। जीएसटी में कैसे टैली के सहयोग से अपना एकाउंट मैनेज किया जा सकता है इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी। धन्यवाद चेंबर के महासचिव अशोक भिवानीवाला ने दिया। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद डोकानिया, नवनीत ढोकानिया, पवन पोद्दार, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, अजीत जैन, रमण साह आदि उपस्थित थे।