जिले के पिकनिक स्पॉटों पर रविवार को काफी भीड़ देखी गई। जिले में प्रसिद्ध भीमबांध पहुंचते ही लोगों ने जमकर प्राकृतिक रूप से गर्म पानी के कुंड में स्नान का मजा लिया एवं भोजन किया। भीमबांध में दो बड़े कुंड के अलावा गर्म पानी की बहती नदी के किनारे भी लोगों ने स्नान किया एवं खाना बनाकर खाया। रविवार होने के कारण इस बार भीमबांध में दो हजार के करीब वाहन पहुंचे जबकि लगभग 20 हजार से अधिक लोगों ने पिकनिक का मजा लिया।
भीमबांध के अलावा जिले के अन्य पिकनिक स्पॉटों पर भी लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई। मलयपुर स्थित पत्नेश्वर धाम, महादेव सिमरिया स्थित धनेश्वर धाम मंदिर, खैरा स्थित गिद्धेश्वर मंदिर, लछुआड़ स्थित भगवान महावीर मंदिर एवं आसपास की नदियों के किनारे भी लोगों ने स्नान कर नये साल का आनंद उठाया। लोगों ने मैसेज भेजकर अपने परिजनों व दोस्तों को नववर्ष की बधाईयां दीं। कई जगह युवाओं ने सड़क पर वेलकम 2017 लिख आने जाने वाले लोगों को नववर्ष की बधाई दी। झाझा में नए साल की सालगिरह को देश-दुनिया के साथ झाझावासियों ने भी पूरे बिंदास अंदाज में मनाया। इस खास दिन को हर तबका अपनी-अपनी प्रकृति व संस्कृति के मुताबिक ही सैलिब्रेट कर रहा था। यहां के अधिकांश परिवारों ने पिकनिक के साथ नए साल का जश्न को अपनी पहली पसंद बीते सालों की ही तरह इस बार भी प्रकृति के आगोश में बसे मनोरम छटाओं वाले यक्षराज स्थान को ही बनाया हुआ था। कई अन्य ने सिमुलतला व देवघर आदि का भी रूख किया था और वहां पिकनिक के साथ-साथ भगवान की पूजा भी की। गिद्धौर में नव वर्ष को लेकर प्रखंड में जगह-जगह रात बारह बजे के बाद से युवाओं ने सड़क पर हैप्पी न्यू ईयर लिखकर नये साल का स्वागत किया। ठंड भी नये साल को फीका नहीं कर पायी। नौजवान ठंड की परवाह किये बिना रात भर जश्न मनाते रहे। सुबह से लोग नये साल मनाने को लेकर भीमबांध, गिद्घेश्वर पहाड़, बन्धौरा पहाड़ी इत्यादि गंतव्य जगहों पर निकले। वहीं पुलिस भी काफी सतर्क दिखी। जहां नये साल में फेस बुक एवं व्हाटसएप ने ग्रीटिंग्स कार्ड को काफी पीछे छोड़ दिया। छात्र छात्राओं ने व्हाटसएप से अपने दोस्तों एवं परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। झाझा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पहाड़ों ,नागी, नकटी डैम सहित आसपास के विभिन्न पिकनिक स्पाट पर लोगों द्वारा नववर्ष के पहले दिन अपने परिवार एवं इष्ट मित्रांे के साथ वनभोज का आनंद उठाने के लिये सुबह से लोगांे का जमघट लगने लगा। झाझा के पिकनिक स्पाट पर झाझा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था भी पूरी तरह चौकस रही।
भीमबांध में 20 हजार से अधिक लोगों ने गर्म पानी में किया स्नानअन्य नदियों के किनारे भी दिखी भीड़।
Advertisements