शराबबंदी को लेकर सोमवार को इशाकचक दुर्गा मंदिर परिसर में पुलिस की ओर से जागरूकता सभा आयोजित की गई। सभा में पासी टोला के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। लोगों को शराबबंदी के बाद दूसरे रोजगार से जुड़ने की सलाह दी गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद रामाशीष मंडल व इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने की। वक्ताओं ने कहा कि जो लोग शराब छोड़कर ताड़ी का कारोबार कर रहे हैं। वे लोग भी धीरे-धीरे दूसरा रोजगार खड़ा कर लें। आनेवाले समय में ताड़ी पर भी रोक लग सकती है। शराबबंदी के बाद चोरी छिपे जो लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं उन लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी गई। कहा गया कि वैसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि छोटे रोजगार के लिए बैंकों से ऋण भी दिलाया जाएगा लेकिन बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि सरकार ने बिना रोजगार मुहैया कराये शराब का कारोबार बंद कर दिया। लोग ताड़ी का रोजगार कर रहे हैं तो इसे भी बंद कराने की तैयारी की जा रही है। वक्ताओं ने उदाहरण दिया कि जो लोग शराब पीते थे, उसके घर में अब खुशहाली आ गई है। शराब का कारोबार करने वाले लोग भी दूसरे रोजगार से जुड़ गए हैं। नये रोजगार के लिए लोगों को इच्छा शक्ति जगाने की जरुरत है। सभा को पार्षद नसीमउद्दीन, सदानंद मोदी, रवि साह और ललन सिन्हा ने संबोधित किया। इस मौके पर पासी टोला के दर्जनों महिला और पुरुष उपस्थित थे।
भागलपुरःशराबबंदी को लेकर इशाकचक में हुई जागरुकता सभा।
Advertisements